Sagar- सब्जी की खेती शुरू कीजिए, सरकार देगी 48 हजार तक की सब्सिडी, एक्सपर्ट से समझें सब कुछ
किसान भाईयो के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्नत किस्म के टमाटर बैगन भिंडी शिमला मिर्च लौकी गिलकी हरी मिर्च जैसी फसलो की खेती करने सरकारी मदद प्राप्त कर सकते हैं, उद्यानिकी विभाग के माध्यम से आपको योजना का लाभ लेने ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमे यूनिट लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा,
सागर में हॉर्टिकल्चर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पी एस बड़ोले ने बताया कि इसमें एक किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की यूनिट लगा सकता है जिसमें 48000 की सब्सिडी मिलेगी, एक यूनिट में प्रति हेक्टेयर 60000 की लागत आती है. 2 हेक्टेयर में सब्जी की खेती शुरू करने पर 120000 की लागत आएगी, जिसका 40% अनुदान किसान के खाते में भेजा जाएगा,
इसमें आवेदन करने के लिए किसान mpfsts पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए किसान का आधार कार्ड, b1 b2 की नकल, बैंक पासबुक और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगेगी. अगर किसान एससी एसटी वर्ग की श्रेणी में आता है तो जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी, यह प्रकरण बनने के बाद स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा जाएगा. जहां लॉटरी सिस्टम से चयन होगा जिसका मैसेज या जानकारी आपके मोबाइल पर दी जाएगी.