सागर- जैन मंदिर में होगा मंगल चातुर्मास, पूज्य विजिज्ञासाश्री माताजी के चातुर्मास की कलश स्थापना संपन्न
सागर में सकल दिगंबर जैन समाज और वर्षा योग समिति, तिलकगंज जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य श्री 108 विजिज्ञासाश्री माताजी के मंगल चातुर्मास की कलश स्थापना समारोह सागर के श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मंगल धाम तिलकगंज में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और बच्चों की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर नगर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी,
पूर्व विधायक सुनील जैन और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र जैन समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कलश स्थापना में मुख्य कलश अरविंद कुमार जैन कर्रापुर वाले, सुमन संजय जैन कपिल मलैया, सुशील विद्याथी और ज्योति जैन नैनधरा को प्राप्त हुए। कमेटी के अध्यक्ष नितिन जैन ने अतिथियों का पिच्छी और कमंडल का स्मृति चिन्ह देकर शाल और श्रीफल से सम्मान किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूज्य श्री 108 विजिज्ञासाश्री माताजी ने कहा कि सागर शहर संतों और विद्वानों की धरोहर रहा है, जिसने अध्यात्म के क्षेत्र में पूरे भारत में अपनी विशेष पहचान बनाई है। माताजी ने सभी समाजजनों से अपील की कि चातुर्मास की सार्थकता तभी है जब समाजजन साधु-संतों के वचनों का पालन कर धर्म मार्ग पर चलें।
उन्होंने चार महीने तक एकजुट होकर धर्म साधना करने का आह्वान किया। नगर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संतों के सान्निध्य से भूमि और वातावरण पवित्र हो जाता है। माताजी का ससंघ आगमन सागर के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि चातुर्मास की सभी व्यवस्थाएं समाज की सहायता से भव्य रूप से होंगी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि दिगंबर संतों की साधना और आशीर्वाद से ही समाज और देश सुरक्षित हैं। चातुर्मास के चार माह सभी के लिए जीवन को संवारने और धर्म मार्ग पर चलने का अवसर होगा। समारोह में वर्षा योग के नगर संयोजक आलोक जैन, अरविंद चौधरी, नरेन्द्र नायक, रामावतार पांडे, मुन्ना चौबे, नितिन जैन, जिनेश साहू, जय कुमार जैन, पराग आलोक जैन, अरविंद जैन, राकेश जैन, अशोक पिडरुआ, उमंग चौधरी, नितिन नायक, नयन नायक, गुड्डू जैन मिठया, तरंग चौधरी, विमल कुमार जैन, मनीष जैन और नीरज जैन समेत अनेक श्रद्धालुओं ने माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।