जानिए आखिर क्यों मिला MP के दो पुलिसकर्मियों को आउट-ऑफ टर्न प्रमोशन | रतलाम न्यूज़ | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से NIA के 5 लाख के इनामी आतंकी को पकड़ने वाले दो पुलिसकर्मियों के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। इनमें उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट शामिल है। इन्होंने आतंकी फिरोज उर्फ़ सब्जी को 2 अप्रैल को रतलाम के थाना स्टेशन रोड पर आनंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया था।
बता दे कि, यह आतंकी जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल था और लंबे समय से फरार था। पुलिस को जब इसकी सुचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया था।
जिसके बाद रतलाम एसपी अमित कुमार ने उनकी इस बहादुरी के लिए दोनों के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का प्रस्ताव बनाकर उज्जैन जोन के एडीजी और आईजी को भेजा था। जहां जांच के बाद पदोन्नति समीक्षा समिति को भेजा गया, जहा इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।