Sagar -कार से पकड़ी 1 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, आरोपी गिरफ्तार | sagar tv news |
सागर की मोतीनगर पुलिस ने लगभग 1 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब कार से ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ने एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। जिले में अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोतीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, अमावनी पहाड़ी के पास एक सिल्वर रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्विफ्ट कार भारी मात्रा में अवैध शराब लिए खड़ी है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ जाकर शराब जब्त की। मौके से पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति पहाड़ी की ओर भाग गया। जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला। कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कपिल अहिरवार बताया जिसे पकड़ा है, 8 लाख कीमत की कार भी जप्त किया