दो परिवारों के बीच छत पर चढ़ने को लेकर कहासुनी | MP मुरैना न्यूज़ | | sagar tv news |
मंगलवार शाम दो परिवारों के बीच मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जब छत पर चढ़ने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग भी हुई। मामला एमपी के मुरैना जिले के सिरोही गांव देवगढ़ का है।
इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग – वीरेंद्र कुशवाहा, सोनाराम कुशवाहा और गोलू कुशवाहा घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रजक परिवार की बकरी कुशवाह परिवार के घर में घुस गई थी, जिसके बाद रजक परिवार के कुछ लोग छत पर चढ़ गए और इसी बात से विवाद बढ़ गया। घायलों ने आरोप लगाया कि उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और कट्टे से फायरिंग की गई।
यह भी सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से भी तनातनी चल रही थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।