सागर में फिल्मी स्टाइल में पकड़ी गई अवैध शराब ले जा रही कार !
सागर में अवैध शराब तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धरपकड़ की। मामला जिले की बीना से सामने आया है। जहां एक सफ़ेद रंग की कार से अवैध शराब का परिवाहन किया जा रहा था।
अवैध शराब से भरी यह कार कुरवाई रोड से उज्जवल विहार होते हुए झांसी गेट अंडर ब्रिज की तरफ जा रही थी। जिसकी जानकारी शराब कंपनी को लगी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच अवैध शराब परिवाहन कर रहे कार चालक को इसकी भनक लग गई। जिससे वह गाडी तेज गति से चलाने लगा। तेज गति के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित होकर अंडर ब्रिज के पास पाइपलाइन चैंबर से टकरा गई।
टक्कर में कार का अगला टायर फट गया। पुलिस ने मौके से पहुंच कर, कार से 25 पेटी शराब जब्त कर कार चालक दीपक कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।