Sagar -विधायक ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन, बर्थडे पर लिया ये बड़ा संकल्प
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के जन्मदिन पर उनके चाहने वालो ने उनका यह दिन खास बना दिया। तो उन्होंने भी इस दिन को जनहित के लिए समर्पित कर दिया, जिसमे सुबह से धार्मिक आध्यात्मिक पर्यावरण और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम देखने को मिले, एक तरफ जहां पूरा शहर बैनर पोस्टरों से पटा पड़ा है तो दूसरी तरफ दिनभर उनके हजारो चाहने वाले बधाई देने के लिए पहुँचते रहे,
विधायक जैन ने अपने इस दिन की शुरुवात भगवान की पूजा अर्चना से की। जहां अपने धर्मश्री स्थित निवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराया और भोलेनाथ की आराधना की।फिर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जहां विधायक के समर्थकों ने रक्तदान किया, जो जरुरतमंदो के लिए काम आएगा। इसके बाद विधायक जैन का पर्यावरण के प्रति प्रेम देखने मिला। सिटी फारेस्ट और मंगलगिरि पहाड़ी पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया। फिर जिला अस्पताल पहुंचे जहा स्वास्थ्य शिविर में लोगों का निःशुल्क परीक्षण हुआ। साथ ही बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों और उनके परिजनों को खिचड़ी वितरित की गई। यहाँ से सीधा खेल परिसर पहुंचे जहा खिलाड़ियों ने उनका किया, और सभी ने शुभकामनाएं दी, शाम के 5 बजते ही वे वृद्धाश्रम पहुंचे जहा वृद्धजनों के साथ खाना खाकर उनका आश्रीवाद लिया।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वैसे तो हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जन्मदिन मनाया, लेकिन इस बार पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रक्तदान इस बार अनोखा हो गया है वहीं उन्होंने बताया कि अब इस वर्ष का संकल्प शहर का और तेजी से विकास जिसमें नया कैंसर हॉस्पिटल जो काफी एडवांस रहेगा वह अगले जन्मदिन से पहले सागर को मिलेगा इसके साथ ही कैथलॉग लैब, शहर में अलग-अलग जगह पर स्पोर्ट कंपलेक्स, बड़े और हाई-फाई मंगल भवन जैसी कई चीजें मिलेगी