ढाबा पर होडिंग देख अचानक पहुंचने लगी भीड़, फिर पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानें क्या हुआ
छतरपुर में ढाबा संचालक को होडिंग में कृष्णा ढाबा एंड बिरयानी एक्सप्रेस लिखना भारी पड़ गया। जब हिन्दू संगठन के सदस्यों की नजर इसपर पड़ी तो उन्होंने इसपर अप्पति जताई। और ढाबा संचालक जयराम चौरसिया से होडिंग के सामने कृष्णा नाम से मांफी मंगवाई, साथ ही उठक बैठक करवाई।
हिन्दू संगगठन के लोगो ने होडिंग हटवा कर आगे ऐसा न करने की चेतवानी दी। उन्होंने धमकी दी की अगर दुबारा ऐसा नाम लिखा मिला तो बोर्ड के साथ साथ ढाबा भी तोड़ दिया जायेगा। यह पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं इस मामले में ढाबा संचालक का कहना है कि उसके लड़के का नाम कृष्णा है। उसी के नाम पर ढाबा संचालित करता था। इस पूरी घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची और ढाबा संचालक को अपने साथ ले गई। थोड़ी देर बाद कागजी कार्रवाई के बाद उसे छोड़ दिया।