छात्रावास में फंसे 50 छात्रों का रेस्क्यू, शहर के कई इलाके जलमग्न, रीवा में बारिश का कहर
मध्यप्रदेश के रीवा में बीते 12 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने शहर को लगभग ठहर सा दिया है। तेज बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सबसे चिंताजनक स्थिति निराला नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में बनी, जहां बारिश का पानी परिसर में भरकर 5 फीट तक पहुंच गया। बारिश के चलते छात्रावास में रह रहे करीब 50 छात्र प्रथम तल पर फंस गए। हालात बिगड़ते देख तत्काल एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
टीम ने सभी छात्रों को सुरक्षित निकालकर पास के सरस्वती स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में भेजा। रीवा शहर में निराला नगर के अलावा अमहिया, कैलाशपुरी, बिछिया, नेहरू नगर, इंदिरा नगर जैसे इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं। इन क्षेत्रों की गलियों और सड़कों पर पानी इतना भर गया कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। नगर निगम और कलेक्टरेट के कंट्रोल रूम में लगातार जलभराव और राहत कार्य को लेकर शिकायतें आ रही हैं।
प्रशासन के अनुसार, जलभराव की सबसे बड़ी वजह लगातार हो रही तेज बारिश के साथ-साथ नालियों की सफाई न होना और जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था का न होना है। रीवा कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारी, आपदा प्रबंधन की टीमें और एसडीआरएफ की इकाइयां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखा गया है और राहत कार्य लगातार जारी है।
जरूरत पड़ने पर और टीमें तैनात की जाएंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। रीवा में हो रही तेज बारिश से कई निचले इलाकों में हालात बेकाबू हो चुके हैं। निराला नगर छात्रावास में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालना राहत की सबसे बड़ी खबर रही, लेकिन शहर के अन्य हिस्सों में भी पानी भरने से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।