Sagar- सीएमओ के सामने गिड़गिड़ा रहे भाजपा अध्यक्ष पार्षदों का फूटा गुस्सा, ताले डालकर प्रदर्शन
सागर जिले बीना में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी सत्ता पक्ष के पार्षद और अध्यक्ष अधिकारियों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं, अपनी बात मनवाने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है लेकिन साहब तो साहब ठहरे वह कहा किसी की सुनने वाले, इसी रवैये के वजह से भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों ने सीएमओ का विरोध करने के लिए उनके कक्ष में ताला तक लगा दिया, वही एक दिन पहले पार्षदों और सीएमओ में बहस होने से गहमागहमी का माहौल बन गया था
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका में पिछले करीब 15 दिनों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है जिसकी वजह से जगह-जगह गंदगी के देर लग गए हैं बारिश होने की वजह से इनमें मच्छर पैदा हो गए हैं और ऐसे में कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले सकती हैं गंदगी होने की वजह से वार्ड वासी परेशान है वह अपने जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर रहे लेकिन इसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है
अध्यक्ष लता सकवार का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बारिश में तो हालत और खराब हो जाती है। कीचड़ और कचरे की वजह से बच्चों को स्कूल भेजना भी मुश्किल हो गया है। अब अगर सफाई नहीं हुई, तो हम सीएमओ को नगरपालिका मे कदम नही रखने देंगे।और पी आई सी की तत्काल बैठक बुलाकर कचरा एकत्रित करने वाली कंपनी का अनुबंध समाप्त करेगे।