छतरपुर-टीकमगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, गांव डूबे, लोग बहे,रेस्क्यू जारी | sagar tv news |
सागर संभाग के जिलों में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। छतरपुर-टीकमगढ़ में कई गांव पानी में डूबे हैं। छतरपुर के रनगुवां डैम के सभी 12, कुटनी बांध के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है तेज बारिश की वजह से अलग-अलग गांवों में दो मकान ढह गए। पहली घटना में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की जान चली गई। नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त युवक बह गया।
पुलिस तलाश में जुटी है। धामची गांव में उर्मिल नदी का पानी घुसने से 200 परिवार फंस गए थे। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि टीमें भेजकर 15 लोगों को रेस्क्यू कराया है। लहचूरा डैम के 13 गेट 4.60 मीटर ऊंचाई तक खोलकर 2,26,700 क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। पहाड़ी बांध और सुखनई नदी से आ रहे इनफ्लो से लहचूरा में पानी की आवक बढ़ गई है। नदी किनारे बसे गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।