Sagar- यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 17 लोग अस्पताल में
सागर जिले की हीरापुर के पास एक यात्रियों से भरी बस अचानक आनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक सवारी की जान चली गई तो 16 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
मिली जानकारी के अनुसार सिंह ट्रेवल्स कंपनी की बस छतरपुर जिले से सागर के शाहगढ़ से होते हुए दमोह जा रही थी इसमें 35 से अधिक यात्री सवार थे लेकिन हीरापुर की साठिया घाटी पर बस पलट गई इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई लोग मदद के लिए पुकारने लगे सूचना मिलते ही हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां कुछ लोगों को सागर रेफर कर दिया गया इस हादसे में बटियागढ़ के टेढ़ाआम निवासी दामोदर सिंह लोधी की जान चली गई जबकि महिला शिक्षिका राम असाटी बड़ी बहू सहित 16 लोग घायल हैं बस कैसे पलटी पुलिस के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है,
डॉ आयुष्मान असाटी जानकारी देते हुए बताया कि 17 लोगों को लाया गया था जिसमें एक व्यक्ति मृत था बाकी घायल थे सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया