मूसलधार बारिश से तालाबों में उफान, पानी घरों में घुसा, कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण
एमपी के सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते नदी, नाले और चंदेल कालीन तालाब उफान पर हैं। तालाबों का पानी ओवरफ्लो होकर गांव और नगर के घरों में भर गया है। टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पलेरा नगर परिषद में जल भराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के पलेरा विकास खंड में पिछले 24 घंटे में 235 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे नगर परिषद पलेरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। पलेरा से देरी जाने वाली MPRDC की सड़क का पुल तेज बहाव में बह गया है।
कलेक्टर ने जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए जेसीबी की मदद से दीवार और नालों पर हुए अतिक्रमण को तुड़वाकर पानी के निकास की व्यवस्था की जा रही है, जिससे लोगों के घरों का पानी निकल सके। कलेक्टर ने जिले के आम लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के चलते नदी नालों उफान पर चल रहे हैं, उनके आसपास न जाएं और ना ही पुल और रपटा पानी आने पर कोई भी वाहन से पुल पार न करें।