सिंधिया महल की सड़क के बाद फिर धंसी ग्वालियर की रोड, धस गई दो कार | sagar tv news |
बारिश की बौछार के साथ सड़कें, सरकार और विकास में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। ग्वालियर में सिंधिया महल वाली रोड के बाद एक और सड़क धंसने का मामला सामने आया है।
यहां सड़क धंसने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है, अबकी बार तो सड़क ऐसी धंसी है कि पूरी की पूरी फोर व्हीलर उसमें समा सी गई।
जी हां, ग्वालियर की रईस दर्पण कॉलोनी में की सड़क अचानक धंस गई। जिससे एक स्कॉर्पियो और दूसरी कार उस वक्त गहरे गड्ढे में फंस गईं, जब वो उस रास्ते से गुजर रही थीं। गाड़ियों में सवार लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन शुक्र है, वो बाल-बाल बच गए।और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गड्ढा इतना गहरा था कि कारों के पहिए पूरी तरह फंस गए, और इन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। लेकिन सड़क के धंसने का सिलसिला यहीं नहीं थमा, धंसी हुई सड़क के गड्ढे भरने के लिए टैक्टर ट्राली से मुरम लाई गई, लेकिन बेचारी वह धंसती सड़क ट्रैक्टर का भार भी नहीं सह सकी और ट्रैक्टर भी सड़क ने धस गया।
बता दें कि ग्वालियर में रोड धंसने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सिंधिया महल के पास की रोड बार-बार धंस चुकी है। सवाल यह है कि आखिर क्यूं ग्वालियर की सड़कें बार बार धंस रही है, धंसती हुई सड़कें विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। सड़क पर बनी यह सुरंगें नेताओं और ठेकेदारों की करतूतों की पोल खोल रही है।