ट्रैन में चुराए LAPTOP, RPF पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा | sagar tv news |
आरपीएफ पुलिस ने चलती ट्रेन में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से कीमती सामान जब्त किया गया है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक युवक पकड़ा है। उसके पास से दो लेपटॉप बरामद किये है।
पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 4 पर गश्त लगाते समय एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय गायकवाड़ बताया। जब उसकी जांच की गई तो उसके बैग से दो लैपटॉप निकलने। पूछने पर उसने चोरी करना कुबुल किया। उसने बताया कि नासिक और भुसावल स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में चोरी की थी। उज्जैन पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद नासिक पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नासिक पुलिस उज्जैन पहुंची और युवक को अपने साथ लें गईं।