Sagar - कांवड़िये डाक से लाये नर्मदा जल, बनेनी घाट पर किया अभिषेक, युवाओ की अनोखी भक्ति
बोरास घाट से चलकर डाक कावड़ यात्रा रविवार को सागर जिले के राहतगढ़ पहुची,जहाँ पर बनेनी घाट शिवालय पर भगवान विश्वनाथ का अभिषेक किया गया,इस कावड़ यात्रा का यह तीसरा बर्ष है,इस बार करीब 45 लोग यात्रा पर गए थे,कावड़ यात्री शनिवार की रात में अपनी अपनी बाइको से बोरास घाट पहुचते है जहाँ से सुबह सुबह मा नर्मदा का जल एक शीशी में लेकर शुरू होती है डाक कावड़ यात्रा,इसमें आगे आगे बाइक चलती है पीछे से कावड़ लेकर यात्री दौड़ लगते हुए चलते, एक यात्री करीबन 20 पच्चीस मीटर दूरी तय करता है,
फिर वह अपनी कावड़ आगे खड़े यात्री को देता है ,इस तरह दौड़ कर एक के बाद एक यात्री को यह कावड़ दी जाती है,और यह यात्रा करीबन 6 से लेकर 7 घंटे तक चलती है,,राहतगढ़ में आकर बीना नदी में स्नान करके फिर भगवान विश्वनाथ का अभिषेक किया जाता है।साथ ही कावड़ यात्रियों ने बताया कि,इस साल उनका यह तीसरा वर्ष है,इस बार करीब 45 कावड़ यात्री इस यात्रा में शामिल हुए थे।