Sagar- यात्री बस से आई रंग बिरंगी बोरियां, देखते ही पुलिस पहुंची, फिर सागर से बुलाने पड़े अधिकारी
त्योहारों को देखते हुए सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। इसी दौरान रक्षावंधन से पहले सागर जिले के बंडा में 300 किलो से ज्यादा मावा और मिल्क केक जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बरा चौराहा की पुलिस चौकी के पास बस से मावा और मिल्क केक से भरी बोरी उतरी थी। जिन्हें एक ई रिक्शा चालक अपने वाहन में रख रहा था। पुलिस की नजर बोरियो पर पड़ी तो उनकी तलाशी ली गई। बोरियो में मावा और मिल्क केक मिलने पर उसे ई रिक्शा सहित बंडा थाने ले गए।
सोमवार को खाद्य विभाग की टीम आई जिसमें खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि बोरियों में मावा और मिल्क केक रखा है जिसकी कीमत 164000 रुपए है जिनके पिकेट पर एक्सपायर डेट नहीं लिखी है सैंपल ले जाकर जांच की जाएगी की मावा कहां तक शुद्ध है। ताज्जुब की बात है कि पुलिस ने खाद्य अधिकारी द्वारा पूछने पर भी नहीं बता पाए की मावा कहा से आया और खा जा रहा था