सागर शहर के बालाजी मंदिर रोड स्थित पूर्व विधायक सुनील जैन के बंगले में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक बेहद जहरीला कोबरा घुस आया। बंगले के परिसर में बनी गौशाला के पास ये कोबरा छिपकर बैठा था। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर बबलू पवार ने इस खतरनाक कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। दरअसल ये घटना बालाजी मंदिर रोड पर बने पूर्व विधायक सुनील के बंगले की है। बंगले में काम करने वाले कर्मचारी रामेश्वर रोज़ की तरह जब गौशाला की तरफ गया तो उसकी नजर एक सांप पर पड़ी। पास जाकर देखा तो पता चला कि ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि बेहद ज़हरीला कोबरा है।
डर के मारे रामेश्वर ने तुरंत स्नेक कैचर बबलू पवार को फोन किया। सूचना मिलते ही बबलू पवार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कोबरा को पकड़ने में सबसे बड़ी दिक्कत ये आई कि सांप बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। बबलू पवार को उसे ढूंढने और पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने इस चार फीट लंबे कोबरा को सुरक्षित काबू कर लिया।
सांप को पकड़ते ही उसने ज़ोर से फुफकार मारी, लेकिन स्नेक कैचर ने सावधानी से उसे थैले में बंद कर दिया। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि ये कोबरा प्रजाति का सांप बेहद ज़हरीला होता है। बारिश के बाद धूप और उमस बढ़ने की वजह से अक्सर जीव-जंतु बिलों से बाहर आ जाते हैं। इसी वजह से ये कोबरा भी ठंडक की तलाश में गौशाला तक आ पहुंचा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत किसी प्रशिक्षित स्नेक कैचर को बुलाना चाहिए।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.