बीना नगरपालिका में सफाई व्यवस्था सीएम ओ के निलंबन के बाबजूद भी ठप्प पडी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनहित का ड्रामा रचकर भाजपा के नेताओं के बीच कमीशन का बंदरबांट हो रहा है। कांग्रेस के प्रशांत राय ने कहा कि भाजपा के लोगों ने नगर पालिका को अपना अड्डा बना रखा है।
कांग्रेस पार्षद दल ने प्रेस वार्ता में कहां कि नगरपालिका में हुये ताला बंदी के घटनाक्रम से सीएम ओ के निलंबन तक सफाई के नाम पर केवल ड्रामा रचा गया।असल लडाई कमीशनखोरी की बंदरबांट की है ।बार बार टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरती गयी। भाजपा की महिला पार्षदों के पतियो की मनमानी से नगरपालिका परिषद प्रताडित है। लगातार कर्मचाररियों को धमकाकर गैर संवॆधानिक कार्य का दबाव बनाया जा रहा।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.