Sagar- जेल रोड पर किराना दुकान में लगी आग, बुजुर्ग महिलाओं को खिड़की तोड़कर बचाया | लाखों का नुकसान
जेल रोड से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीती रात एक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान का पूरा सामान, सीसीटीवी, टीवी, फ्रिज और नगदी सब कुछ जलकर खाक हो गया। वहीं ऊपर बने कमरे में फंसी दो बुजुर्ग महिलाओं को खिड़की के कांच तोड़कर रेस्क्यू किया गया। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
घटना सागर जिले के खुरई शहरी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित कारस देव मंदिर के सामने की है। यहां भगवानदास साहू की थोक और फुटकर किराने की दुकान है। रोज की तरह भगवानदास साहू रात में दुकान बंद कर ऊपर बने अपने घर में सोने चले गए थे। रात करीब 2 बजे के आसपास जब उन्होंने धुआं निकलते देखा तो घबरा गए। जैसे ही बाहर निकले तो देखा कि दुकान से तेज लपटें उठ रही हैं और आग तेजी से फैल रही है। उन्होंने तुरंत खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी रवि और उनकी टीम ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि घर के ऊपर तक धुआं भर गया था। इसी दौरान घर के ऊपर कमरे में मौजूद दो बुजुर्ग महिलाएं धुएं में फंस गईं। दम घुटने की आशंका को देखते हुए तुरंत खिड़की के कांच तोड़े गए और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात रही कि समय रहते उन्हें बचा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदार के बेटे हर्ष साहू ने बताया कि इस आग से दुकान में रखा पूरा किराना सामान जलकर राख हो गया।
इसके अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, टीवी, फ्रिज और करीब 15 हजार रुपए नगद भी जल गए। कुल मिलाकर आग से करीब 5 से 6 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार के बेटे हर्ष साहू ने बताया कि “रात को अचानक आग लग गई। हमें पता चला तो तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। ऊपर दो दादी भी फंसी थीं, खिड़की तोड़कर उन्हें निकाला। बहुत नुकसान हो गया है। सारा सामान जल गया।” फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग के पीछे की वजहों की जांच कर रही है।