Sagar- किसानों का फिर टूटा सब्र, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, सैकड़ो वाहनों के पहिए थमे
सागर जिले में खरीफ सीजन में किसान डीएपी और यूरिया खाद की कमी को लेकर परेशान है, पिछले कई दिनों से वह खाद की मारामारी झेल रहे है, लेकिन मंगलवार को किसानों का सब्र टूट गया। देवरी के सिलारी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग 30 मिनट तक यातायात बाधित रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है, किसानों को घंटों भूखे-प्यासे कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है, फिर भी खाद नहीं मिल रही।
लंबे इंतजार और अव्यवस्था के चलते किसान अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में खाद की तात्कालिक आवश्यकता है, और समय पर खाद नहीं मिलने से फसलें प्रभावित हो रही हैं।चक्का जाम कर रहे किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री, और राज्य के खाद्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खाद की आपूर्ति नहीं सुधरी तो आगामी दिनों में आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
जैसे ही प्रशासन को चक्काजाम की सूचना मिली, मौके पर देवरी एसडीएम मुनव्वर खान व पुलिस बल पहुंचा और किसानों को समझाइश दी। प्रशासन द्वारा जल्द खाद वितरण व्यवस्था सुधारने के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हो सका।