कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार का कांवड़ियों पर कहर, 4 की गयी जा-न, 2 घायल
ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर गेट के पास हुआ। हादसे के बाद कार पलटकर खाई में जा गिरी और कार सवार मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और धर्मेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है, ये सभी घाटीगांव के निवासी थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरिया पंचायत क्षेत्र से करीब 13 लोग कांवड़ यात्रा पर निकले थे। भदावना के शिव मंदिर से जल लेकर ये सभी अपने गांव लौट रहे थे। जल से अगले दिन भगवान शिव का अभिषेक करने की योजना थी। मंगलवार रात करीब 1 बजे जब कांवड़िए शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में पलट गई।
हादसे के बाद कंपू, जनकगंज, झांसी रोड और माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जेएएच ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
सीएसपी हीना खान के अनुसार, हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस कार मालिक और उसमें सवार लोगों की पहचान व तलाश में जुटी है।