Sagar -बंद कमरे में थे देवर-भाभी और आ गया पति फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी हैरान रह गई
पिछले हफ्ते संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक के मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने अवैध संबंधों छिपाने के लिए युवक की गला दबाकर मर्डर कर दिया। दरअसल मामला सागर जिले के बंडा विधानसभा के बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव की है। पुलिस के अनुसार, मृतक वीरेंद्र लोधी ने अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र के अवैध संबंधों का पता चल गया था। इस पर तीनों के बीच विवाद हुआ और राजेंद्र और सीता ने मिलकर वीरेंद्र की हत्या कर दी।
15 जुलाई की रात वीरेंद्र ने दोनों को कमरे में एकसाथ देख लिया। इस पर तीनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान राजेंद्र ने वीरेंद्र की गर्दन पकड़ी और सीता ने उसका सीना दबाया, जिससे उसकी दम घुटने से जान चली गई। बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली के मुताबिक मृतक की पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध उजागर होने के डर से दोनों ने मिलकर हत्या की थी। इस कार्रवाई में अदावन चौकी प्रभारी अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आरक्षक गोविंद, प्रवीण, आनंद, करन और दिव्या ठाकुर की भूमिका रही।