दो दिन पहले पति की मौत,अब ऐसे मिले पत्नी और बेटी का शव,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दिन पहले पति की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई थी , वहीं उसकी पत्नी और दो साल की मासूम बेटी का शव गांव के ही एक कुएं में तैरता मिला। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका के भाई ने मर्डर के आरोप लगाए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरहसल एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र की ग्राम बांसाकला के सजियाहार में मृतका के भाई जितेंद्र पटेल ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह मृतका के बाजू वाले कमरे में सो रहा था, जिसे उसके ससुराल वालों ने कुंडी लगाकर बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद उसकी बहन सीमा और उसकी बेटी अंशु को उसकी नंद वगैरह ने कुएं में पटक कर उसका मर्डर कर दिया ।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज और प्रॉपर्टी के लिए उनकी बेटी और नातिन का मर्डर किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने मेरी बेटी और दामाद को मारा पीटा था, जिसके बाद छत से गिरने के कारण दामाद निहाल पटेल की मृत्यु हो गई थी।
मृतिका सीमा का पति निहाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था और आर्थिक रूप से वह लगातार परेशान था। निहाल की दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी चार साल की एवं छोटी 2 साल की अंशु जिसकी कुएं में लाश मिली है। दो दिन पूर्व ही निहाल ने बीमारी एवं आर्थिक तथा पारिवारिक मामलों के चलते अपने ही घर की छत से कूद कर जान दे दी थी।