भारी बारिश का कहर, आदिवासी छात्रावास में पानी घुसा, छात्र सिर पर सामान रखकर पहुंचे सुरक्षित स्थान
जिले में हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब छात्रों पर भी टूट पड़ा है। जिले के सेमरीखुर्द गांव में स्थित सीनियर अनुसूचित जनजातीय छात्रावास में पानी भर जाने से वहां रह रहे करीब 50 छात्रों को अपना-अपना सामान सिर पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।
दरअसल एमपी के नर्मदापुरम जिले के सेमरीखुर्द ग्राम में स्थित सीनियर अनुसूचित जनजातिय छात्रावास में भारी बारिश के चलते पानी भर गया। जिसके कारण वहां निवासरत छात्रों को अपना-अपना सामान उठाकर पानी में से सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। छात्रावास में पानी भरने के कारण छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। छात्रों ने अपना सामान सिर पर रखकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें छात्र अपने सामान के साथ पानी में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि सेमरीखुर्द छात्रावास में अब तक कभी इतना पानी नहीं आया था। पहली बार इतना पानी भर गया कि छात्रों को पास के स्कूल में ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। आदिवासी छात्रावास में पानी भरने की घटना इसी का एक उदाहरण है। प्रशासन और संबंधित विभागों को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए उचित कदम उठाने होंगे।