रास्ते में चल रहा था तस्करी का खेल,15 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2700 लीटर देशी शराब जब्त की है। बरामद माल की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। एमपी के रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब बरदहा घाटी की ओर ले जाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी, और दो तस्कर अजय सोंधिया उर्फ चन्नू और मनोज वर्मा उर्फ गोलू को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है
कि यह कोई छोटा मामला नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा लंबे समय से तस्करी की जा रही थी। बरदहा घाटी का रास्ता इसलिए चुना गया क्योंकि यहां नियमित चेकिंग नहीं होती है। बरामद की गई सामग्री में 2700 लीटर अवैध देशी शराब और 6 लाख रुपए की पिकअप गाड़ी है। इस पूरे घटना क्रम के नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि यह महज शुरुआत है, आगे और भी खुलासे संभव हैं। पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।