सागर छोड़कर भागने की फ़िराक में था पूरा परिवार, पुलिस ने पति-पत्नी और एक बेटा को किया गिरफ्तार
सागर जिले के जैसीनगर में हुए अंधे का क़त्ल का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया, इसमें पति पत्नी और उनके दो बेटो को आरोपी बनाया गया है, ये सभी आरोपी घटना के बाद जिला छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दबोच लिया,
यह पूरा विवाद मवेशियों की खरीदी बिक्री के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है, जिसको लेकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और जब वह जंगल में मिला तो हमला कर मार भी डाला, लेकिन अब इस घटना की वजह से पूरा परिवार सलांखो के पीछे पहुंच गया.
बता दे कि जैसीनगर थाना के कनेरा गौंड गांव के गोरेलाल कुर्मी की सुनसान जंगल में लहूलुहान हालत में डेड बॉडी मिली थी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर जांच में लिया था,
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि रज्जन कुर्मी ने अपनी पत्नी सुनीता व बेटे संदीप और अनिल के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद चारों गांव छोड़कर भागे और मोतीनगर थाना क्षेत्र के कनेरादेव में छिपे थे, जहां से पुलिस ने रज्जन उसकी पत्नी सुनीता बेटे संदीप को गिरफ्तार किया हैँ, जिन्होंने अपराध करना कबूल किया है जबकि चौथा आरोपी अनिल कुर्मी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है