Sagar- क्लास रूम पर कोबरा का कब्जा, 10 सांपों के निकलने के बाद स्कूल बंद करने की नौबत!
सागर जिले के एक सरकारी स्कूल में कोबरा सांपो की इतनी दहश्त बैठ गई है स्कूल के प्रिंसिपल ने बड़े अफसरों को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने की मांग कर दी है, यह हैरान कर देने वाला मामला जिले के सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, देवरी का है,
जहां पिछले एक हफ्ते में कोबरा के बच्चे आतंक मचाये हुए है, अब तक स्कूल परिसर से एक दर्जन से ज्यादा कोबरा सांप निकल चुके हैं, जिससे 1000 से ज्यादा छात्राएं और शिक्षक खौफ के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बुधवार को कक्षा क्रमांक 4 में एक साथ चार कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया, जबकि गुरुवार को भी एक और सांप मिला। फर्श के नीचे बने बिलों के कारण सांपों की लगातार निकलते रहते है।
क्लास चौथी और छठवीं को बंद कर दिया गया है, छात्राएं इन कमरों में बैठने से इंकार कर रही हैं। स्कूल प्रिंसिपल अजय नगरिया ने बताया कि अब तक 10 से ज्यादा सांप पकड़वाकर जंगल में छुड़वाए गए हैं। फॉगिंग भी कराई गई है, लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ, प्रशासन को पत्र भेजकर दो दिन के लिए स्कूल बंद करने की मांग की गई है