चोर पकड़वाओ, पाओ 51 हज़ार और सोना! | पुलिस हुई नाकाम तो MP के एक पटवारी ने खुद किया इनाम का एलान |
चोर पकड़वाओ, 51 हजार रुपए का नगद इनाम पाओ! जी हाँ मपी के एक पटवारी के घर लाखों की चोरी हुई जिसे बाद उसने चोर पकड़वाने वाले को को खुद की तरफ से इनाम देने का ऐलान कर दिया है। 51 हजार रुपए कैश और 3 ग्राम सोना!
ये चौंकाने वाली खबर उमरिया ज़िले से सामने आई है। ये मामला है बिरसिंहपुर पाली के प्रकाश नगर की राजस्व कॉलोनी का। 20 जून की रात पटवारी राजेश प्रजापति के सरकारी घर में चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में दीवार में छेद कर घुसपैठ की और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकद रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना के वक्त पटवारी परिवार के साथ घर में ही मौजूद थे, लेकिन दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर चोरी का पता चला। दीवार टूटी मिली, दरवाजा अंदर से बंद था और अलमारी खाली। पुलिस को सूचना दी गई, जांच भी शुरू हुई लेकिन एक महीने से ज़्यादा बीत गया, न चोर मिले, न सामान वापस आया।
अब हारकर पटवारी ने खुद एलान किया है की जो भी चोरों की जानकारी देगा या चोरी का सामान दिलवाने में मदद करेगा, उसे मैं 51,000 रुपए और 3 ग्राम सोना इनाम में दूंगा। उन्होंने बाकायदा शपथ पत्र जारी कर ये इनाम सार्वजनिक किया है। अब देखना ये है — इनाम के चक्कर में क्या चोरी का कोई सुराग मिलता है या फिर ये केस भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?