Sagar - बीना नदी में समा गई नई दुल्हन, पति और भाई देखते रह गए, SDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी
एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता अचानक बीना नदी के पुल से फिसलकर गहरे पानी में समा गई। इस दर्दनाक घटना को उसका पति और भाई बस देखते रह गए। नवविवाहिता, साड़ी और चप्पल पुल पर ही मिलीं। फिलहाल, SDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मामला सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कठोंदा फाजलपुर निवासी घनश्याम अहिरवार की बेटी सोनम अहिरवार की शादी पिछले साल मढिया ग्यारसपुर के रामबाबू अहिरवार से हुई थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था और बीते दिन सोनम का पति रामबाबू उसे मायके लेकर आया था। रामबाबू अपनी पत्नी सोनम और साले मनमोहन को बाइक से राहतगढ़ बीड़ी गिनाने ले गया था। लौटते समय जब वे बीना नदी के पुल पर पहुंचे, तो अचानक एक अनहोनी घट गई।
बताया जा रहा है कि पुल से कुछ दूर पहले सोनम ने अपना पर्स भाई मनमोहन को पकड़ा दिया और कहा कि साड़ी ठीक करनी है। कुछ ही दूरी पर सोनम ने फिर कहा कि उसका दुपट्टा गिर गया है, गाड़ी रोक दो। जैसे ही बाइक की रफ्तार धीमी हुई, सोनम पुल से नीचे पानी में फिसलकर गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सोनम के पति और भाई कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सोनम पानी में डूब गई। सोनम की चप्पल, दुपट्टा, साड़ी और बीड़ी का खाली कार्टून पुल पर ही मिला, जिससे यह हादसा और रहस्यमय हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही राहतगढ़ पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अंधेरा होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कल सुबह फिर से सर्चिंग शुरू की जाएगी। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सोनम ने यह कदम अचानक क्यों उठाया या फिर यह कोई हादसा था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। परिजन सदमे में हैं और गांव के लोग भी स्तब्ध हैं कि आखिर एक नई दुल्हन ने ऐसा क्यों किया