भारी बारिश का कहर, नर्मदा और सहायक नदियां उफान पर, पुल जलमग्न, गांवों का संपर्क टूटा
भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा समेत कई सहायक नदियां अपने उफान पर हैं। नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हालात चिंताजनक बन गए हैं।
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में मंडला डिण्डौरी मुख्यमार्ग का संपर्क टूट गया है और किसलपुरी और सक्का के बीच खरमेर नदी पर बना पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे दोनों जिलों के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे आवागमन असंभव हो गया है।
बाढ़ के किनारे लोग सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई तैनाती नहीं है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और नर्मदा किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है और लोगों को आवश्यक सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।