दमोह-छतरपुर हाईवे पर पुल पर दो ट्रक आमने-सामने फिर बाल-बाल बचा चालक |SAGAR TV NEWS|
थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सागर संभाग के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ दमोह-छतरपुर हाईवे पर सुनार नदी के पुल पर दो तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और दोनों ट्रकों के चालक बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया। हादसा रविवार को उस समय हुआ जब एक ट्रक MP-34-H-1095 इमलाई से सीमेंट भरकर शाहगढ़ की ओर जा रहा था।
ट्रक के चालक हरिदास रैकवार ने बताया कि जैसे ही वह सुनार नदी के पुल पर पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अपना ट्रक गलत साइड पर मोड़ दिया, जिससे दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।वहीं दूसरे ट्रक (MP09HJ5673) के चालक ने भी बताया कि दिल्ली से जबलपुर जा रहे उसके ट्रक में खाद भरा हुआ था और उसने भी मवेशियों को देखकर ब्रेक मारा, लेकिन पुल पर जगह कम होने की वजह से टक्कर हो गई। इस हादसे में पीछे से आ रही एक चार पहिया अर्टिगा कार भी चपेट में आ गई। कार चालक सुनील कुशवाहा ने बताया कि टक्कर के कारण अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को पुल से हटवाया। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और कुछ देर में ही हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया। घटना के बाद दोनों ट्रकों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हालात काबू में आ गए।
इस हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। दोनों ट्रक चालकों ने समय पर गाड़ी नियंत्रित कर ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, खासकर तेज रफ्तार और मवेशियों की वजह से। लोगों ने प्रशासन से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था और संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।