सरे बाजार जूता सिर पर रखवाकर मंगवाई माफी, थाने के सामने लगी पंचायत,कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप
एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी के बेटे को सरेआम चौराहे पर सिर पर जूते रखकर माफी मांगनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थानीय व्यापारी सार्थक का कुछ दिन पहले जिलाबदर के आरोपी कुलदीप रावत से किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हो गई थी। मामला बढ़ा तो पंचायत बैठी, पर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
विवाद खत्म करने के लिए पंचायत में यह अजीबोगरीब ‘समझौता’ हुआ कि सार्थक कुलदीप और उसके साथी छोटू के जूते सिर पर रखकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। वीडियो में युवक सार्थक सिर पर एक-एक कर दोनों के जूते रखता है और हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता दिख रहा है। उसके आसपास खड़े लोग भी इस तमाशे को देखते रहते हैं। वीडियो खुद सार्थक ने बनवाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इसे बेहद शर्मनाक करार देते हुए आरोप लगाया कि यह सब भाजपा के पूर्व विधायक और राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के इशारे पर करवाया गया। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधी व्यापारी वर्ग को टारगेट कर रहे हैं और इससे पूरे समाज में भय का माहौल बनाया जा रहा है।
आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाए और संबंधित थाना प्रभारी पर विभागीय जांच हो," – कैलाश कुशवाह, विधायक, कांग्रेस मामला तूल पकड़ता देख पुलिस भी हरकत में आई। अति. पुलिस अधीक्षक (एडीएसपी) संजीव मुले ने पुष्टि की कि युवक के सिर पर जूते रखकर माफी मंगवाने की घटना हुई है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। "घटना की जांच हो रही है, दोषियों पर कार्रवाई होगी," – संजीव मुले, एडीएसपी शिवपुरी