गश्त के दौरान पुलिस जीप से निकला विशाल अजगर ! कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नज़ारा ! |SAGAR TV NEWS|
मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पुलिस वाहन से विशाल काय अज़गर निकलता दिख रहा है। ये वीडियो तब का है जब ये पुलिस वाहन गश्त के लिए निकला था वही हैरत की बात ये है की जिस वक़्त ये अज़गर गाड़ी के बोनेट से बाहर निकल रहा था उस दौरान ड्राइवर सीट पर पुलिस वाहन का पालयट अंदर बैठा था और फ़ोन पर बात कर रहा था। और गाड़ी बाहर खड़े दूसरे वाहन से कोई शख्श इसका वीडियो बना लेता है।
मिली जानकारी के मुताबिल रविवार रात जिले की भानपुरा थाना पुलिस गश्त के लिए निकली थी। गश्त करते करते ये वाहन बड़ा महादेव इलाके मे पहुंचा। पुलिस वाहन रोकने पर उसमे से सांप का मुँह बाहर आता दिखाई दिया। इसी दौरान उनके वाहन के आगे चल रही एक और वाहन चल रहा था। पुलिसकर्मियों को जब मालूम चला की गाड़ी के इंजन के पास बोनेट नीचे सांप है तो वो भी हैरान हो गए लेकिन उन्होंने तत्काल सूझ बुझ दिखते हुए सुनसान जंगल के पास सड़क किनारे गाड़ी रोकी मौका दिया की सांप बाहर निकल जाये। वही थोड़ी देर से सांप जब बाहर निकला तो वो अज़गर निकला। जिसकी लम्बाई देख कर सभी हैरत में पढ़ गए।
दरसअल हरदा जिले में भारी बारिश हो रही है जीव जंतु सुरक्षित स्थान की तलाश में ताठिये इलाको की तरफ आ जाते है। आशंका है कि जब पुलिस वाहन किसी स्थान पर पार्क किया गया होगा, तभी यह अजगर उसमें जा छुपा होगा। बहरहाल, अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।