प्राचीन गणेश मंदिर में पुजारी-सेवक को शख्श ने धमकाया |CCTV Viral| केस दर्ज आरोपी गिरफ्तार
देशभर में प्रसिद्ध एमपी सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को एक व्यक्ति मंदिर में धारदार हथियार लेकर घुस गया। आरोपी ने मंदिर के पुजारी और सेवक को हथियार दिखाते हुए न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि अपशब्द भी कहे यहाँ तक की धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी को साफ तौर पर हाथ में धारदार हथियार लेकर पुजारी और सेवक के साथ धक्का-मुक्की करते और पैसों की मांग करते हुए देखा जा सकता है। आरोपी धमकी देता सुनाई दे रहा है कि अगर पैसे नहीं मिले तो हमला कर देगा।
इस घटना ने सियासी रंग भी ले लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि यह युवक मुख्यमंत्री का रिश्तेदार है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा – ‘‘शर्मनाक है कि अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। क्या मुख्यमंत्री के नाम पर अपराधियों को खुली छूट है? क्या अब अपराधियों के लिए रिश्तेदारी ही कानून बन गई है?’’
वहीं पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गणेश मंदिर के पुजारी की लिखित शिकायत पर आरोपी महेश यादव के खिलाफ मंडी थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 296, 351(2) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।