Sagar -जैसीनगर में भारी बारिश से नाले उफान पर, गांव का संपर्क टूटा |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी है जैसीनगर तहसील क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह 5:00 से जैसीनगर- मसुरहाई मार्ग बंद है क्योंकि इस मार्ग में तोड़ा गांव के पास पडने वाले दोनों नाले के पुल के ऊपर से पानी जा रहा है, मार्ग बंद होने से क्षेत्र के बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए…
स्थानीय ग्रामीण सोहेल खान से सुबह ने दोपहर में बताया अभी भी बारिश जारी है और पुल के ऊपर से पानी जा रहा है जिससे यह मार्ग बंद है.
बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 2 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है वहीं रायसेन जिले की सीमा में लगे होने की वजह से वहां के जंगलों का पानी भी इन्हीं नालों से होकर बहता है जिसकी वजह से इन पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है जैसीनगर क्षेत्र में अब तक 635 मिली लीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है जो पिछले साल की तुलना में 200 mm यानी की 8 इंच ज्यादा है मौसम विभाग ने अभी और ऐसे ही बारिश होने का अनुमान लगाया है