Sagar - ढाना के पास नदी उफान पर आने से टूटा कई गांव का संपर्क, स्कूल बच्चों की बस और टूरिस्ट...
सागर में मंगलवार को चारों तरफ बारिश कहर बनकर टूटी है हर तरफ बाढ़ जैसे हालात हैं नदी नाले रौद्र रूप धारण किए हुए हैं कई जगह से पानी घर में घुसने हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं ढाना आगे से बसिया और गोरी दांत जाने बाला रास्ता भी बंद हो गया है यहां से निकली नदी भी अपने शबाब पर हैं यहां पुल के ऊपर पानी होने की वजह से गोरीदांत एक्सप्लोर करने गए लोग वापस आते समय फस गए, साथ ही जो टूरिस्ट घूमने के लिए जा रहे थे बाय भी पुल के ऊपर पानी होने की वजह से नदी के उसे पर नहीं जा सके
इसके अलावा गांव के आर पार जाने के लिए भी लोग घंटे तक फंसे रही एक स्कूल बस और उसमे बैठे बच्चे भी परेशान होती नजर आए
बता दे की सागर जिले में तीसरे सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश मंगलवार की शाम तक जारी है कहीं-कहीं पर मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं पर मध्यम तेज बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से सागर जिले के हालात बिगड़ गए हैं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अभी और बारिश का अलर्ट जारी किया है