Sagar - बरगद का पेड़ गिरा, 6 लोग पहुंचे अस्पताल और फिर 2 लोगों को किया भोपाल रेफर
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठौरिया गांव में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव में खड़े एक पुराने बरगद के पेड़ के अचानक गिर जाने से वहां मौजूद 6 लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे।
मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और पेड़ के भारी मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल के बीएमसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद दो गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। बाकि चार घायलों का इलाज सागर जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की खबर लगते ही खुरई विधायक और प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर राजकुमार सिंह बामोरा बीएमसी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को इलाज में कोई कमी न रहने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के लिए रक्त की उपलब्धता और समुचित इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह बरगद का पेड़ काफी पुराना था और अंदर से खोखला हो चुका था।
सोमवार को मौसम में आई नमी और हवा के कारण अचानक पेड़ की जड़ें कमजोर पड़ीं और वह गिर पड़ा। पेड़ के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख में लगी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अन्य जर्जर और कमजोर पेड़ों की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके