खंडवा में राहुल- शानवी की प्रेम कहानी की जीत, छतरपुर की मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी
मध्यप्रदेश में एक प्रेमी जोड़े ने समाज और धर्म की दीवारें तोड़कर अपने प्यार को नया मुकाम दे दिया। खंडवा में, छतरपुर से आए इस जोड़े ने हिन्दू रिति रिवाज़ से शादी रचाई। मुस्लिम युवती ने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक राहुल से राजीखुशी शादी की । ये शादी महादेवगढ़ मंदिरहुई, जहां लोगो ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
मूल रूप से छतरपुर निवासी युवती शिफा का कॉलेज के दिनों से ही राहुल से अफेयर था। दोनों के बीच लंबे समय से गहरा रिश्ता था, लेकिन धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक दबाव के चलते परिवारों इसकी इजाज़त नहीं दे रहे थे ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते को टूटने नहीं दिया और सही समय का इंतजार किया।
सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब शिफा और राहुल छतरपुर से खंडवा पहुंचे। उन्होंने महादेवगढ़ मंदिर के संचालक अशोक पालीवाल से मुलाकात कर पूरी कहानी बताई। अशोक पालीवाल ने पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी की जिसके बाद मुस्लिम युवती शिफा का नाम ‘शानवी’ रखा गया।इसके बाद महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई ।
शादी के बाद शानवी ने कहा, “हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान होता है और उन्हें बराबरी का दर्जा दिया जाता है। इसी वजह से मैंने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया और आज राहुल के साथ नया जीवन शुरू किया है।
शानवी और राहुल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवनभर एक-दूसरे के साथी बनने का वचन दिया। शादी के दौरान मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाकर वर-वधू पर अक्षत और फूल बरसाए और नए जीवन की शुरुआत पर उन्हें आशीर्वाद दिया।इस खास मौके पर महादेवगढ़ के संचालक अशोक पालीवाल ने सावन के पवित्र महीने में नवविवाहित जोड़े को ‘रामायण’ भेंट स्वरूप दी। उन्होंने संदेश दिया कि जैसे भगवान श्रीराम ने तमाम कठिनाइयों का सामना कर मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि पाई, वैसे ही जीवन की चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए।