दोस्त की शव यात्रा में दोस्त ने किया डांस, Video Viral जानें पूरी सच्चाई
एमपी के मंदसौर से एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक शख्श शव यात्रा में डीजे और बैंड-बाजे पर डांस कर रहा है। इस अनोखा वीडियो देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसके पीछे की पूरी कहानी जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं अंतिम यात्रा में इस तरह डांस करने की असली वजह क्या है
दरअसल, मंदसौर के जवासिया गांव के रहने वाले सोहनलाल जैन का 29 जुलाई को निधन हो गया। लेकिन इससे पहले, उन्होंने साल 2021 में अपने दो खास दोस्तों अंबालाल प्रजापत और शंकरलाल पाटीदार को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा जताई थी कि जब उनकी शव यात्रा निकले, तो कोई रोए नहीं, बल्कि सभी लोग खुशी से उन्हें नाच-गाकर विदा करें।
उन्होंने लिखा था-
"श्री अम्बालाल जी प्रजापत को मैं सोहनलाल जैन का अंतिम बार का राम राम। अपने साथ वालों को भी मेरा अंतिम राम राम बोल देना। विशेष शुभ समाचार यह यही कि मैं कागज लिख कर दे रहा हूँ कि जब मैं इस दुनिया में न रहूँ तब तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर की अर्थी के आगे नाचते कूदते मुझे विदा करना। कोई रोना धोना न करना। ख़ुशी ख़ुशी मुझे विदा करना।
श्री मान अम्बालाल जी प्रजापत व शंकरलाल जी पाटीदार दोनों मिलकर नाचते कूदते मुझे अंतिम विदाई देना व मनुष्य जीवन में आप और मैं जब से साथ साथ रहे मेरे से जाने अनजाने में कभी कुछ गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करना। यह पत्र मैंने मेरी राजी ख़ुशी से लिखा है वक्त पर इस पत्र के मुताबिक काम करना।
आपका साथी - सोहनलाल जैन"
सोहनलाल की इसी इच्छा का सम्मान करते हुए उनके मित्र अंबालाल प्रजापत ने 30 जुलाई को निकली शव यात्रा में बैंड-बाजे के साथ नाचते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। यह पल काफी भावुक। यह घटना दोस्ती की गहराई और एक वादे को निभाने की मिसाल बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर न सिर्फ भावुक हो रहे हैं, बल्कि एक सच्ची दोस्ती को सलाम भी कर रहे हैं।