सागर — बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) सागर के पैरामेडिकल शाखा के तहत संचालित रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में चल रहे एक वर्षीय रेस्पिरेटरी थेरापिस्ट कोर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है।
2022-23 से प्रारंभ हुए इस कोर्स की कुल 10 सीटें हैं, और वर्तमान में तीसरा बैच (2025-26) अध्ययनरत है। खास बात यह है कि इस कोर्स के पहले ही बैच (2022-23) से चार विद्यार्थियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है, जिससे पूरे प्रदेश में विभाग की चर्चा हो रही है।
सरकारी नौकरी में चयन
रेस्पिरेटरी थेरापिस्ट कोर्स के पहले बैच के तीन विद्यार्थियों का चयन व्यापम के माध्यम से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भोपाल (GMC) में PFT टेक्नीशियन पद पर हुआ है। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
अजय अहीरवार
रोहित कुर्मी
महेंद्र यादव
निजी अस्पताल में भी मिली सफलता
वहीं, इसी बैच के छात्र अमित प्रजापति का चयन मेदांता अस्पताल, इंदौर में हुआ है। यह सफलता बताती है कि कोर्स से विद्यार्थियों को न केवल सरकारी बल्कि प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में भी अवसर मिल रहे हैं।
विभाग की मेहनत रंग लाई
इस उल्लेखनीय सफलता के बाद BMC सागर के डीन और सुपरिटेंडेंट ने रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग और पूरी पैरामेडिकल टीम को बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल विभाग की मेहनत और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि प्रदेश के मेडिकल क्षेत्र में रेस्पिरेटरी थेरापिस्ट की बढ़ती मांग और महत्व को भी उजागर करती है।
भविष्य की राह
रेस्पिरेटरी थेरापिस्ट कोर्स, जो 2022-23 में शुरू हुआ था, अब तीसरे बैच तक पहुंच चुका है। विभाग का उद्देश्य है कि हर साल प्रशिक्षित थेरापिस्ट को न केवल प्रदेश के अस्पतालों बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर मिलें, जिससे मरीजों को बेहतर रेस्पिरेटरी केयर मिल सके। यह सफलता BMC सागर के लिए गर्व का विषय है और आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.