सात हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई |SAGAR TV NEWS|
उमरिया जिले के के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम इंदवार में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र सोनी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब पटवारी ने आवेदक महेंद्र द्विवेदी को अमरपुर की एक चाय दुकान पर बुलाकर रिश्वत ली। ग्राम इंदवार निवासी महेंद्र द्विवेदी ने अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में इंदवार हल्के में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र सोनी ने सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। महेंद्र द्विवेदी ने इस अवैध मांग की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद कार्रवाई की योजना बनाई।
बुधवार को पटवारी भूपेंद्र सोनी ने आवेदक महेंद्र द्विवेदी को अमरपुर की एक चाय दुकान पर बुलाया। जैसे ही पटवारी ने सात हजार रुपए की रिश्वत ली, वहां पहले से घात लगाए लोकायुक्त रीवा की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पटवारी को बांधवगढ़ स्थित विश्राम गृह ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी पटवारी के खिलाफ पहले भी ऐसे किसी मामले की शिकायत तो नहीं हुई थी और क्या इस अवैध लेनदेन में और भी कोई अधिकारी या कर्मचारी शामिल था।
महेंद्र द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक जमीन का कानूनी बंटवारा कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी बार-बार फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रुपए की मांग कर रहा था। विवश होकर उन्होंने लोकायुक्त से संपर्क किया और पूरी सच्चाई बताई। इस कार्रवाई के बाद ग्राम इंदवार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाइयों से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और आम लोगों को न्याय मिल सकेगा।