Sagar- पडोसी के साथ भाग गई 2 बच्चों की मां, तलाश में भटक रहा पिता
सागर जिले में प्रेमप्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो बच्चों की मां अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ भाग गई. और अपने साथ नगदी और जेवर लेकर गई है, मामला बांदरी थाना क्षेत्र के गीदा गांव का है, महिला का पति उसे तलाशने की पुलिस से गुहार लगा रहा है. लेकिन पत्नी का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं चल सका है. इधर, उसके दोनों बच्चे मां के लिए परेशान हैं.
पीड़ित पति का कहना है "अस्पताल जाने का बहाना कर घर से निकली पत्नी वापस नहीं आई. उसकी तलाश आसपास के गांवों के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका." अब महिला का पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. आरोप है कि उसकी पत्नी को गांव के कोटवार का शादीशुदा लड़का अपने साथ ले गया है. पत्नी का प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है
मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक जोगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया "गुमशुदुगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है."