Sagar- लवर पॉइंट के रूप में बदनाम हो रहा ये पार्क, 50 लाख खर्चकर हुआ था तैयार
सागर में नए एडवेंचर के नाम पर बनाया गया ईको पार्क अब केवल ‘लवर पॉइंट’बन कर रह गया है, और इसे संवारने में खर्च किये गए 50 लाख पर पानी फिर गया है, क्योंकि वन विभाग की उदासीनता के चलते आम लोगो का जाना इधर बंद हो गया, और जो घूमने जाते है वह यहां पर नाबालिगो की अश्लील हरकतों से असहज महसूस करते हैं, जिसके चलते अब यह पार्क लवर पार्क के रूप में बदनाम है,
बता दे की यूनिवर्सिटी के नीचे पथरिया जाट में शहर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 7 साल पहले करीब 50 लाख रुपये से तैयार किया गया था लेकिन आज यही ईको पार्क अपनी दुर्दशा और बिगड़ते माहौल की वजह से चर्चाओं में है। जब तब यहां से वीडियो भी वायरल होते रहते है, जिससे कभी एडवेंचर का केंद्र रहा यह पार्क अब लवर पॉइंट के रूप में बदनाम होता जा रहा है पार्क के कोनों में स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म में नाबालिग युवक-युवतियाँ अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं। लेकिन वन विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
ईको पार्क में एडवेंचर के लिए लगाए गए झूले और अन्य संरचनाएं पूरी तरह से टूट चुकी हैं। पार्क में बनी कैंटीन भी अब बंद पड़ी है और चारों तरफ गंदगी और जर्जर रास्तों का नजारा दिखाई देता है