मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सरकारी स्कूलों की लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कांटी गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक, अरविंद सिंह, क्लास में बच्चों के बीच चटाई बिछाकर आराम से सोते नजर आए। उनका मोबाइल चालू था, जिससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हैं, लेकिन असल में वे गहरी नींद में थे।
वीडियो में शिक्षक के बगल में बच्चे बैठकर कुछ नहीं कर रहे हैं, कुछ बच्चे क्लास में खेलते दिखाई दे रहे हैं। शिक्षक सिर टिकाकर गहरी नींद में हैं। गांव के एक स्थानीय निवासी ने इस नज़ारे को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने तुरंत जांच के आदेश दिए और एक तीन सदस्यीय टीम बनाई गई। जांच के बाद शिक्षक अरविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों ने भी बताया कि "सर जी अक्सर क्लास में सोते हैं।"
यह वीडियो न केवल एक शिक्षक की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब सबकी नजर जिला प्रशासन पर है कि वह ऐसे मामलों पर आगे कैसी सख्ती दिखाता है।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.