MP सतना के युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर ध-म-की, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। जिले के एक युवक ने फेसबुक पर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला। यह पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक शत्रुघ्न सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज द्वारा युवाओं के आचरण पर दी गई टिप्पणी पर आपत्तिजनक शब्दों के साथ धमकी दी गई। इस पोस्ट के सामने आने के बाद न सिर्फ सतना बल्कि रीवा में भी लोगों ने विरोध दर्ज कराया और धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, पूरा मामला कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक बयान के बाद चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कियों की विवाह आयु तक कई ब्रेकअप हो जाते हैं। इसी संदर्भ में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं को अनुशासित जीवन जीने और ब्रेकअप-पैचअप जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह दी थी। इसी वीडियो पर युवक ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया।
घटना के बाद स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। सतना पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद आरोपी की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।