Sagar- हज यात्रियों के लिए खुशखबरी नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, मिलेगी 50 हजार की छूट
हज यात्रा को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, यात्रियो के लिए 2026 में आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 अगस्त कर दी गई है,ऐसे में जो लोग हज यात्रा करने के इच्छुक थे और आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए अच्छा मौका है, जिला हज कमेटी सागर के पूर्व अध्यक्ष हाजी समी अहमद ने बताया कि समाज के जो भी हजरात हज यात्रा पर जाना चाहते हैं वो अब 7 अगस्त तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं ।
इस बार हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन फार्म में एक विकल्प 20 दिन की हज यात्रा का भी रखा गया है । यदि जो लोग 20 दिन की हज यात्रा पर जाना चाहतें हैं तो इस विकल्प को चुन सकते हैं इस विकल्प को चुनते ही हज यात्रा की फीस में लगभग 50 हजार रू. तक की रियायत मिल सकती है ।
इन्होंने हज यात्रा कोटा बढ़ाये जाने को लेकर बताया कि पिछले साल तक हज पर जाने के लिए 82 लोगों का कोटा था लेकिन अब यह कोटा खत्म कर दिया गया है । और पूरे मध्यप्रदेश का कोटा 5500 तय था । इन्होंने सरकार से मांग की है कि मध्यप्रदेश सहित सागर जिले का कोटा बढ़ाया जाए और लगभग डेढ़ सौ लोगों को हज पर जाने के लिए कोटा तय हो ताकि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग हज यात्रा पर जा सकें ।
इन्होंने कहा कि इस बार हज यात्रा के नियम में ये छूट दी गई है कि हज यात्रा पर जाने वाले 65 साल के वृद्ध व्यक्तियों के साथ केयर टेकर के रूप में 64 आयु वर्ग तक के महिला पुरुष जा सकते हैं पिछले साल तक उम्र की सीमा 18 साल से लेकर 60 साल तक थी । गौरतलब है कि इस बार सागर जिले से मुस्लिम समाज के 56 लोग हज यात्रा करके लौटे हैं ।