Sagar- पत्नी की बेवफाई, दोस्त के धोखे ने उजाड़ा था परिवार, पुलिस किया बड़ा खुलासा
सागर जिले के खुरई में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी जान दे दी थी लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, साथ ही इसमें मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इस मामले पत्नी की बेवफाई बचपन के दोस्त का धोखा ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से पहले एक महीने में दो बार उसकी बेटी ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था परिवार ने द्रौपदी लोधी को समझाने का प्रयास का लेकिन उसने कह दिया था कि वह सुरेंद्र के बगैर नहीं रह सकती है और ज्यादा किया तो वह तुम लोगों के खिलाफ ही थाने में झूठी शिकायत कर देगी इधर मनोहर ने सुरेंद्र को भी समझने का प्रयास किया क्योंकि वह बचपन का मित्र था लेकिन उसने भी गांव में बदनाम करने की धमकी दे दी इन्हीं वजह से पूरा परिवार टूट गया बदनामी के दर से उन्होंने मौत को गले लगाना उचित समझा
खुरई थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया कि 25 26 जुलाई की रात टीहर गांव में मनोहर लोधी उसकी बेटी शिवानी बेटा अनिकेत और मां फूल रानी की मृत्यु हो गई थी जांच करने में पता चला कि मनोहर की पत्नी द्रोपती का गांव के ही सुरेंद्र के साथ प्रेम संबंध था जिसकी वजह से यह पूरा घटनाक्रम हुआ