Sagar - आधी रात गर्भवती को भाग्योदय अस्पताल से बाहर निकाला, पर्चा देखकर बौखलाया प्रबंधन
सागर के भाग्योदय अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गर्भवती महिला को आधी रात में अस्पताल से भगाने और परिजनों से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। परिजनों का कहना है कि द्वेष भावना के चलते महिला को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे ब्लीडिंग हुई, जिसके बाद गंभीर हालत में रात 2 बजे शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टर को ऑपरेशन कर 7 माह के बच्चे की डिलेवरी करानी पड़ी। घटना मंगलवार रात की है, जिसकी शिकायत महिला के देवर ने मोतीनगर थाना पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नरयावली थाना क्षेत्र के लोटना गांव के रहने वाले अवधेश ठाकुर ने मोतीनगर पुलिस से की शिकायत बताया कि उनकी भाभी का भाग्योदय अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को अचानक बुखार आने पर वह सुबह 9 बजे के करीब अपनी भाभी को लेकर भाग्योदय अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि जिन डॉ प्रियंका जैन को दिखाना है वह दोपहर 12 बजे तक बिगड़ती हालत देख अवधेश ने भाग्योदय के बाहर डॉ. वर्षा शर्मा को दिखा दिया। अवधेश ने बताया कि रात में उनकी भाभी को अचानक तेज दर्द होने लगा तो वह उन्हें लेकर भाग्योदय अस्पताल पहुंचे,
जहां भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन इसी दौरान फाइल में उन्हें डॉ. वर्षा शर्मा का पर्चा दिखा तो मरीज को भर्ती करने से मना करते हुए बाहर निकाल दिया। जब मरीज को बाहर करने की वजह पूछी तो उनका कहना था कि आप डॉ. वर्षा शर्मा के यहां क्यों गए थे, अब उन्हीं से इलाज कराओ। अवधेश का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल के मैनेजर ने अभद्रता की
मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायती आवेदन आया है भाग्योदय अस्पताल के खिलाफ दिया गया तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी