Sagar -नियुक्ति को भटक रही नर्सिंग छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात बोली करियर खतरे में आ गया
सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से अनुबंध के तहत बीएससी नर्सिंग करने वाली छात्राएं 2 साल बाद भी खाली हाथ है. और यह सभी छात्राएं दसियो बार अधिकारियों से नेताओं से विधायक मंत्रियों से मिल चुकी हैं लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है, ऐसे में सागर आए उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के लिए इन्होंने ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है
ज्ञापन में छात्राओं ने बताया कि वे शासकीय कालेज आफ नर्सिंग, बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की वर्ष 2018-19 सत्र की वे अनुबंधित छात्राएं हैं, जिन्हें शासन द्वारा बीएससी नर्सिंग (बांड) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया था। हमारा चार वर्षीय प्रशिक्षण वर्ष 2022-23 में सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है, दिनांक 2 अप्रेल 2024 को संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग, मप्र द्वारा इस विषय में पत्र भी जारी किया गया था। इसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत नियमानुसार नियुक्ति दी जानी चाहिए।
लेकिन आज तक हमें किसी भीप्रकार की नियुक्ति नहीं दी गई है। केवल मौखिक आश्वासन देकर हमें वर्षों से भ्रमित किया जा रहा है। इस कारणवश हम सभी छात्राएं गंभीर मानसिक तनाव, आर्थिक संकट और भविष्य की अनिश्चितता से गुजर रही हैं। हमारे परिवारों की आर्थिक स्थिति भी अत्यंत दयनीय हो गई है और हम अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। हमने शासन के बांड की शर्तों का पालन करते हुए कठिन परिश्रम से चार वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया, ताकि शासन को प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हो सके लेकिन नियुक्ति पत्र जारी न होने से हमारा मनोबल टूट रहा है और भविष्य अंधकारमय हो गया है